नई दिल्ली : टीम इंडिया के ऑलराउंडर स्टार हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे और इलाज चल रहा था. इस बीच लगातार उनके स्वास्थ्य में सुधार की खबरें आ रही थी. लेकिन, इसी बीच वर्ल्ड कप के बाकी मैचों से उनके बाहर होने की खबर आ गई. इस कारण एक ओर जहां हार्दिक पांड्या के फैंस में निराशा है. वहीं, खुद हार्दिक पांड्या भी खुद को वर्ल्ड कप से बाहर होने की बात पर असहज महसूस कर रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने एक्स पर एक भावुक ट्वीट शेयर करके अपने मन की बात कही है.

मैं हमेशा टीम के साथ रहूंगा

वर्ल्ड कप के बाकी मैचों से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या ने भावुक ट्वीट किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि इस बात को पचाना काफी कठिन है. मैं विश्व कप के शेष भाग में नहीं खेल पाऊंगा. उन्होंने आगे लिखा, मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साह बढ़ाता रहूंगा. सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह अविश्वसनीय है.

इसे भी पढ़ें : CWC2023 : टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से हुए आउट, आईसीसी ने किया ऐलान

Share.
Exit mobile version