मुंबई: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के सौतेले भाई वैभव पंड्या को कारोबार में लगभग 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वैभव ने कथित तौर पर साझेदारी फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपये का हेर-फेर किया, जिससे दोनों पंड्या भाइयों को नुकसान हुआ. घटना 2021 की है. आरोपी वैभव ने पंड्या बंधुओं के साथ पॉलिमर बिजनेस कंपनी शुरू की थी, इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की हिस्सेदारी 40-40% थी और वैभव की 20% हिस्सेदारी थी.
आरोपों के मुताबिक, वैभव ने गैरकानूनी तरीके से अपने मुनाफे का हिस्सा 20% से बढ़ाकर 33.3% कर दिया, जिससे हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ. कंपनी से होने वाले लाभ को समान अनुपात में तीन भागों में विभाजित किया जाना था. कंपनी के मुनाफे का पैसा पंड्या बंधुओं को देने के बजाय आरोपी वैभव ने एक अलग कंपनी बनाई और मुनाफे की रकम उसमें ट्रांसफर कर दी, जिससे पंड्या बंधुओं को करीब 4.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें: हरमू रोड में फिलिस्तीन का झंडा लहरा माहौल बिगाड़ने का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस