पलामू : छतरपुर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन MCC का हार्डकोर जोनल कमांडर और पांच लाख का इनामी नक्सली रामप्रसाद यादव उर्फ प्रसाद जी उर्फ सुजीत जी उर्फ भंडारी को छतरपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का छतरपुर, नौडीहा, पिपरा, हरिहरगंज सहित बिहार के डुमरिया, इमामगंज, देव, अम्बा सहित अन्य जगहों पर आतंक था, वहीं छतरपुर सहित अन्य थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
जानकारी के अनुसार, छतरपुर थाना के बगईया गांव निवासी हार्डकोर नक्सली प्रसाद जी इसी गांव में संचालित पत्थर खदान के संचालक से लेवी की मांग की थी. इस दौरान सोमवार की रात पत्थर खदान के पोकलेन ऑपरेटर का कुछ ग्रामीणों की मदद से अपहरण कर मारपीट करते हुए लेवी के लिए दबाव बनाया. लेकिन, इसकी भनक पुलिस को लग गयी. पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए पोकलेन ऑपरेटर को ग्रामीणों की चंगुल से सकुशल मुक्त कराया.
सूत्रों के मुताबिक, पत्थर खदान संचालक से लेवी के मामले को लेकर नक्सली प्रसाद जी अपने पैतृक गांव आया था. इसकी भनक पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा को लगी. एसपी के निर्देश पर छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर ढाब स्थित परिखा यादव के घर की घेराबंदी कर नक्सली प्रसाद जी को गिरफ्तार किया. वहीं, नक्सली प्रसाद जी की मदद करने के आरोप में परिखा यादव एवं उसके बेटे संजय यादव को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही नक्सली प्रसाद जी को मदद करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.