लोहरदगा। पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के हार्डकोर उग्रवादी बालेश्वर गंझू को गिरफ्तार किया है। इस उग्रवादी की तलाश लोहरदगा पुलिस को लंबे समय से थी। इसी बीच लोहरदगा एसपी आर. रामकुमार को गुप्त सूचना मिली कि बालेश्वर गंझू चतरा स्थित अपने घर पर है। इस सूचना पर एसपी ने लोहरदगा जिले के जोबांग थाना प्रभारी शशि शेखर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर उसकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
जोबांग थाना प्रभारी ने एसपी के निर्देश पर सूचना का सत्यापन करते हुए काफी दिनों से फरार चल रहे टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के हार्डकोर उग्रवादी बालेश्वर गंझू को उसके घर से गिरफ्तार कर बुधवार को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जोबांग थाना प्रभारी शशि शेखर ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। जिसे उसके घर से गिरफ्तार करने के बाद जोबांग थाना कांड संख्या 11/20 में जेल भेज दिया गया।
जोबांग थाना प्रभारी शशि शेखर कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के हार्डकोर दस्ता सदस्य बालेश्वर गंझु उर्फ अफजल उर्फ सीता गंझू को चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में पिंजनी गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस की इस छापेमारी टीम में अनि सोनू चौधरी एवं अनि गणेश कुमार यादव एवं सशस्त्र बल शामिल थे। महत्वपूर्ण बात यह है कि टीएसपीसी का यह हार्डकोर उग्रवादी वर्ष 2020 के अक्टूबर महीने में लोहरदगा जिले के जोबांग थाना क्षेत्र के जामडीह जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल था।
इसके अलावे भी इस उग्रवादी के खिलाफ कई मामले जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से इस उग्रवादी की तलाश कर रही थी। इसी बीच एसपी को गुप्त सूचना मिली कि उग्रवादी अपने घर आया हुआ है। जिसके बाद जोबांग थाना प्रभारी शशि शेखर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया। उग्रवादी को जेल भेजने से पहले सदर अस्पताल लोहरदगा में उसकी मेडिकल जांच भी कराई गई है।