हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में अबतक 7 लोगों की मौत होने की खबर है. वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. बता दें कि फैक्ट्री में रुक-रुक कर कई धमाके हुए, जिसकी वजह से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठीं. ब्लास्ट के वजह से करीब 60 घर आग की चपेट में आ गए. वहीं घटना से पूरा हरदा शहर हिला हुआ है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहीं है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में करीब 15 टन विस्फोटक रखा हुआ था.
बता दें कि मंगलवार सुबह बैरागढ़ के एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद भीषण आग लग गया. जिसके वजह से आसपास के कई घर आग के चपेट में आ गए. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर संज्ञान लेते हुए अस्पतालों को बर्न यूनिट में आवश्यक तैयारी करने को कहा है. साथ ही उन्होंने शीर्ष अधिकारियों समेत मंत्री उदय प्रताप सिंह को हरदा जाने का निर्देश दिया है. सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजे देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर का सक्रिय आतंकी गिरफ्तार