Joharlive Team
रांची। राजधानी की सड़कों पर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर पल भर में सामान गायब करने वाले चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य कुणाल पासवान को पुलिस ने दो दिनों की रिमांड पर लिया है। कुणाल से डोरंडा थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है। स्वीकारोक्ति बयान में कुणाल ने पुलिस को बताया कि क्लब रोड में गाड़ी का शीशा धीरज जालान ने तोड़ा था। जबकि, गाड़ी से लाल बैग स्वंय निकाला था। गाड़ी से बैग निकालने के बाद सुजाता चौक होते हुए मेन रोड, फिर अलबर्ट एक्का चौक होते हुए कोतवाली थाना के सामने से, अपर बाजार होते हुए हरमू रोड स्थित गाड़ीखाना अपने घर पहुंचा था। पुलिस को बताया कि बैग में लाखों के गहने थे। मगर, धीरज ने बराबर का हिस्सा बंटवारा नहीं किया। ज्चेलरी के बारे में पूछने पर धीरज ने बोला था कि सारे ज्वेलरी रॉल गोल्ड के है।
धीरज जालान ने मात्र 15 हजार देकर टरका दिया था कुणाल को
स्वीकारोक्ति बयान में कुणाल ने पुलिस को बताया कि क्लब रोड में बैग चोरी करने के बाद सीधे धीरज जालान के घर पहुंचा था। वहां कमरे में सामान रखने के बाद आराम से घूमने निकल गया था। फिर धीरज जालान ने चोरी के एवज में मात्र 15 हजार रुपये देकर टरका दिया था। ज्वेलरी के बारे में पूछने पर बोला था कि नकली ज्वेलरी है। यह चोरी करना अच्छा साबित नहीं हुआ।
क्या है मामला
डोरंडा पुलिस ने चोरी के मामले में कुणाल पासवान को पकड़ा था। पुलिस ने कुणाल के पास से चोरी का सामान बरामद किया था। इसके बाद पुलिस ने कुणाल पर सख्ती की, तो चौंकाने वाले मामले सामने आये थे। रांची पुलिस की विशेष टीम ने कुणाल के निशानदेही पर धीरज जालान के घर पर छापेमारी की, तो करोड़ों के सामान मिले थे। जिसमें कई देश की करेंसी नोट भी शामिल था। इसके बाद पुलिस ने धीरज के घर को बेहतरीन तरीके से छानबीन की, तो एक ट्रक चोरी का सामान मिला था।
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
साउथ: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
This website uses cookies.