धनबाद: जिले के गोल्फ ग्राउंड और गोविंदपुर के भितिया स्टेडियम में निशुल्क फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ स्पोर्ट्स प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसमें यहां के 6 साल या इससे अधिक उम्र के इसमें शामिल हो सकते हैं. जिससे उनका फिजिकल फिटनेस इंप्रूव होगा. साथ ही वैसे नौजवान जो नशे के आदि हो चुके हैं और अपना समय व्यर्थ में ही बर्बाद करते हैं वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा बहुत से ऐसे युवा हैं जो टेक्नोलॉजी के आने की वजह से बाहर खेलकूद के लिए नहीं आते हैं. जिस वजह से उन्हें बीमारियां होने की संभावना रहती हैं, इन सभी समस्याओं का समाधान लेकर हैप्पी लाडो ट्रस्ट के सदस्य मृत्युंजय कुमार के द्वारा एक पहल किया गया है. धनबाद जिले के इच्छुक युवाओं के लिए स्पोर्ट्स प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया गया है. इन सभी युवाओं के लिए वीक में एक दिन रविवार को कंबाइन मैच कराया जाता है. जहां दूर दराज से आने वाले प्रतिभागियों के लिए वहां आने जाने के साथ-साथ उनके सुबह का नाश्ता का भी इंतजाम किया जाता है जो निशुल्क रहता है.
मृत्युंजय कुमार ने बताया कि 6 साल या इससे अधिक के युवा वर्ग निशुल्क अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. जिसके लिए उन्हें गोल्फ ग्राउंड स्थित कार्यालय और गोविंदपुर स्थित कार्यालय में पहुंचकर कागजी परिक्रिया पूरी कर सकते हैं. संस्थान द्वारा किए जा रहे इस पहल के पीछे का उद्देश्य इतना है कि आज के युवा वर्ग टेक्नोलॉजी और नशे की गिरफ्त में है और कहीं ना कहीं फिजिकल एक्टिविटी से दूर होते जा रहे हैं. उन्हें पूर्ण फिजिकल एक्टिविटी से जोड़ने एवं स्पोर्ट्स में कुशल बनने के लिए यह पहल किया गया है. वहीं धनबाद के युवाओं से आग्रह भी है कि बढ़-चढ़कर इसमें शामिल हो और स्पोर्ट्स में अपने रुचि बढ़ाएं.