नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘हैप्पीनेस साइंस’ नाम का एक नया कोर्स शुरू किया जाएगा. यह कोर्स अगले शैक्षणिक सत्र से पांच महिला कॉलेजों में पढ़ाया जाएगा. हैप्पीनेस साइंस कोर्स को शुरु करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी और रेखी फाउंडेशन ऑफ हैप्पीनेस के बीच एक समझौता भी हुआ है. कोर्स की संबंध में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बयान भी जारी किया है. यूनिवर्सिटी के मुताबिक कोर्स का पाठ्यक्रम फाउंडेशन द्वारा विकसित और साझा किया जाएगा. कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रों की जरूरत को देखते हुए इस पाठ्यक्रम में बदलाव कर सकता है.
यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश सिंह का कहना है कि जीवन में खुशी सबसे महत्वपूर्ण होती है. इसका स्थान जीवन में सबसे अहम है. यूनिवर्सिटी ने अपने विभागों और कॉलेजों में खुशी के विज्ञान कोर्स को शामिल करने का फैसला किया है, जिससे खुशी की जरुरत को अधिक बारीकी से छात्र समझ सकें और गौर कर सकें. पाठ्यक्रम को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, जैसे ही ये काम होगा उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी इस कोर्स को अधिसूचित करेगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में हैप्पीनेस साइंस कोर्स को शुरुआत में वैकल्पिक विषय के तौर पर पेश किया जा सकता है. इस संबंध में एक बयान में कहा गया है कि प्रशासन इस नए कोर्स को शुरु करने के लिए बेहद उत्साहित है. इसे आगे आने वाले समय में बड़े या छोटे विषय के तौर पर भी बदला जा सकता है. शुरुआत में इस कोर्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी के पांच महिला कॉलेजों में शुरु करने का विचार है, जिसमें लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन, गार्गी कॉलेज, इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज, मिरांडा हाउस और दौलत राम कॉलेज शामिल है.
इसे भी पढ़ें: बेंगलुरू में जल्द दौड़ेगी भारत की पहली बिना ड्राइवर वाली मेट्रो, AI से होगी लैस
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
गुजरात: विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते…
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स…
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
This website uses cookies.