गाजा : हमास की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड एक बयान में कहा है कि उसने कतर के प्रयासों के जवाब में मानवीय कारणों से दो अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया है. ब्रिगेड ने कहा कि उसने यह साबित करने के लिए यह कदम उठाया है कि अमेरिकी आरोप झूठे और निराधार हैं. लगभग दो सप्ताह पहले संघर्ष शुरू होने के बाद यह पहला मौका है, जब गाजा-सत्तारूढ़ समूह ने बंधकों को रिहा किया है. बता दें कि आतंकी हमले के बाद से इजरायल व हमास के बीच युद्ध चल रहा है. इसमें हजारों लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें : राजनयिक हटाए जाने पर ट्रूडो दे रहे अंतरराष्ट्रीय कानून की दुहाई, अमेरिका ने जताई चिंता

अमेरिका ने कतर को कहा, थैंक्स

बता दें कि इजरायल हमास के युद्ध का शनिवार 21 अक्टूबर को 14वां दिन है. इस बीच हमास ने दो हफ्ते पहले बंधक बनाई गईं अमेरिका की दो महिलाओं को रिहा कर दिया है. ये महिलाएं रिश्ते मां बेटी हैं. इनके रिहा होने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कतर का थैंक्स कहा है.

इसे भी पढ़ें : राज्य के तीन आईएएस अफसरों को मिलेगी प्रधान सचिव रैंक में प्रोन्नति, जानें किन अफसरों के है नाम

Share.
Exit mobile version