नई दिल्ली : इजराइल व हमास के बीच युद्ध अब व्यापक रूप लेता जा रहा है. इजराइल के साथ दुनिया के कई ताकतवर देश खुलकर उतर चुके हैं. इसमें अमेरिका, यूके, इटली और फ्रांस भी शामिल हैं. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि हमास जैसे आतंकी संगठनों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इनका खात्मा जरूरी हो गया है. बता दें कि इजराइल पर हमास के हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी करारा पलटवार किया है. तीन दिनों के इस युद्ध के दौरान गाजा और वेस्ट बैंक में 700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. वहीं, इजराइल में भी 1100 लोगों की मौत हुई है. नेतन्याहू ने कहा है कि इस युद्ध की शुरुआत हमास ने की थी, लेकिन खात्मा वह करेंगे.
इसे भी पढ़ें : मुश्किल में आम आदमी पार्टी, संजय सिंह के बाद अब अमानतुल्लाह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
हमास के हमले में कई अमेरिकी भी मारे गए
व्हाइट हाउस से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैकों, जर्मनी के चांसलर शोज, इटली की पीएम मोलोनी, यूके के पीएम सुनक और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास के हमले की निंदा करते हुए इजाराइल के साथ खुलकर खड़े होने का फैसला किया है. कहा गया है कि हमास के इस हमले का कोई स्पष्टीकरण नहीं है. इसकी वैश्विक स्तर पर निंदा होनी चाहिए. हमने देखा है कि हमास के आतंकियों ने किस तरह से कत्लेआम किया. बता दें कि हमास के हमले में इजराइल में कम से कम चार अमेरिकी भी मारे गए हैं. वहीं हमास के हमले के बाद ईरान, सऊदी अरब और लेबनान जैसे देशों में जश्न मनाया गया.
इसे भी पढ़ें : गुमला में नहीं होगा रावण दहन, एसडीएम ने नहीं दी अनुमति, जाने पूरा मामला