नई दिल्ली : फिलिस्तीनी आतंकियों हमास की ओर से इजरायल पर रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल ने भी युद्ध का एलान कर दिया है. शनिवार तड़के फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल के क्षेत्रों पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं, जिससे एक महिला की मौत भी हो गई है. इसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है. इजरायल सरकार ने अपने नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. फिलिस्तीनी आतंकियों की ओर से इजरायल पर ऐसे समय में रॉकेट दागा गया है, जब हाल ही में गाजा और इजरायल की अस्थिर सीमा पर हफ्तों तक तनाव का माहौल बना रहा.
इसे भी पढ़ें : पुतिन व बाइडेन के बीच बढ़ी तल्खी, अमेरिका ने बिना बताए रूस के दो राजनयिक निकाले
क्या कहते हैं हमास के नेता मो. डेफ
फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के नेता मोहम्मद डेफ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमास ने इजरायल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है. इस ऑपरेशन का नाम “ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म” रखा गया है. डेफ के मुताबिक, इस ऑपरेशन को शुरू करने के लिए हमास ने इजरायल में शनिवार तड़के पांच हजार रॉकेट दागे हैं. डेफ ने अपने बयान में कहा है कि हमने यह फैसला किया है कि अब बहुत हो गया. हम सभी फिलिस्तीनियों से इजरायल का सामना करने का आग्रह करते हैं.” मोहम्मद डेफ को इजरायल ने कई बार मारने की कोशिश की है, लेकिन वह हर बार बच जाता है.
इसे भी पढ़ें : डोरंडा के दवा कारोबारी से 55 लाख की ठगी, बेटा-बेटी का कराना था मेडिकल कॉलेज में दाखिला