Bokaro : सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ओर से 2 फरवरी को एक हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) ने धावकों को आमंत्रित किया है और शुक्रवार को इस कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की.
विभिन्न श्रेणियों में होगा आयोजन
इस हाफ मैराथन का आयोजन 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ों के साथ विभिन्न श्रेणियों में किया जाएगा. साथ ही, दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी एक विशेष दौड़ का आयोजन होगा, जिससे हर वर्ग के लोगों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की फीस मात्र 100 रुपये रखी गई है. यह प्रक्रिया 20 जनवरी तक जारी रहेगी.
भागीदारी की अपील
इस संबंध में बीएसएल के अधिकारी और प्रसिद्ध धावक किशन चंद ने बताया कि इतनी कम फीस में मैराथन दौड़ में भाग लेने का मौका कहीं और उपलब्ध नहीं होता. उन्होंने जिलेवासियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है.
बोकारो में खेल संस्कृति को बढ़ावा
नगर सेवा विभाग के जीएम कुंदन कुमार ने आश्वासन दिया कि बोकारो सेल इस आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेगा. इस हाफ मैराथन का उद्देश्य न केवल स्थानीय धावकों को एक मंच प्रदान करना है, बल्कि स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बोकारो में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना भी है.
Also Read : PLFI को खूंटी पुलिस ने दी तीखी चोट
Also Read : चीन में फैल रहा नया वायरस: एचएमपीवी के बढ़ते मामलों से दुनिया भर में चिंता”…
Also Read : अब जल्द मिलेगी सड़क जाम से निजात, उपायुक्त की पहल
Also Read : महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को हाई-स्पीड इंटरनेट की मिलेगी सुविधा