Gumla : झारखंड के गुमला जिले में एक 20 वर्षीय युवती की अधजली बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना सदर थाना क्षेत्र के चेतर टुकुटोली पनारी रोड के पास की है. सूचना मिलते ही स्पॉट पर पहुंची पुलिस एसआई अविनाश और महिला पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल से पुलिस को खून से सना रूमाल और एक घड़ी मिली है. जिससे यह संकेत मिलते हैं कि युवती की हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई थी. पुलिस के अनुसार हत्या की यह घटना बीती रात की है, जब अज्ञात अपराधियों ने युवती का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पहचान छिपाने के उद्देश्य से अपराधियों ने बॉडी को आग लगाने का प्रयास किया. पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है, हालांकि यह जांच जारी है. बता दें कि अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इलाके में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है.
Also Read : देवरानी की मौ’त, जेठानी और उसकी दो बेटियां गिरफ्तार… जानें पूरा मामला
Also Read : राज्यपाल की सुरक्षा में चूक, प्रदर्शनकारी छात्र मंच तक पहुंचा