Road Accident : सोमवार की सुबह-सुबह एक ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुई इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला
यह दुर्घटना सोमवार सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक अन्य वाहन को जोरदार टक्कर मारी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने बताया कि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही कार को टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए.
क्या कहती है पुलिस
एएसपी जोशी ने कहा कि आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग गया और उसकी तलाश जारी है. ट्रक और कार की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. कार में सवार लोग डौंडी में कुम्भकार में किसी रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुरेदा गांव लौट रहे थे.
Also Read: नहीं रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विजय सिंह, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया गहरा दुख