पटना : मद्य निषेध सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में पटना में छापेमारी की गई, जिसमें एक नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. उत्पाद निरीक्षक कुलवंत कुमार के अनुसार, यह फैक्ट्री कांटी में स्थित गांधीनगर में संचालित हो रही थी. इस कार्रवाई में फैक्ट्री के संचालक दो व्यक्तियों, अमन कुमार (वैशाली) और मोहित दिनकर (समस्तीपुर) को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई, जिसमें 86 बोतल विदेशी शराब, 200 ढक्कन, 600 रैपर पैकिंग मशीन और 800 खाली शराब की बोतल शामिल हैं.

जहरीली शराब से आधा दर्जन लोगों की मौत

इस बीच, बिहार के सीवान और सारण जिलों में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई. सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि कौड़िया वैसी टोला गांव में लोगों में उल्टी, सिरदर्द और पेट दर्द जैसे लक्षण दिखने पर उन्हें अस्पताल लाया गया. वहीं, सारण जिले के इब्राहिमपुर गांव में भी जहरीली शराब से दो लोगों की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए. छपरा के एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे शराब से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें. बता दें कि बिहार में शराब बंदी है. इसके बावजूद नकली शराब फैक्ट्री चल रही है और जहरीली शराब पीकर लोग मर भी रहे हैं.

Also Read: बंगाल की खाड़ी में लो डिप्रेशन, रांची समेत झारखंड में यहां बिगड़ा मौसम का मिजाज

Share.
Exit mobile version