जामताड़ा: जामताड़ा साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर आधा दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना में प्रेस वार्ता में इस संबंध में जानकारी दी गई. साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जामताड़ा थाना के पांडेडीह और कर्माटांड़ थाना के सिकरपोसनी, माणिकपूरा और मठटांड़ गांव में छापामारी की. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में प्रितम दास, अमित दास, टिंकु मंडल, निरंजन पोद्दार और विन्दुर मंडल, विरेन्द्र मंडल शामिल है. पुलिस ने इनके पास से 10,500 रुपये नगद, 19 मोबाइल फोन, 36 फर्जी सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 5 पासबुक, 2 आधार कार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद किया. इन सभी के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
ये लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके 16 अंकों का एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर और OTP नंबर मांगते थे. वे इस जानकारी का इस्तेमाल कर विभिन्न ई-वॉलेट और फर्जी बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करते थे. इसके अलावा, बिजली बिल न जमा करने की चेतावनी देकर और खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर भी ठगी की जाती थी. ये लोग मुख्य रूप पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा में सक्रिय थे.