हल्द्वानी : नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में कर्फ्यू में थोड़ी राहत दी है. गौजाजाली रेलवे बाजार एफएसआई गोदाम क्षेत्र में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू नहीं रहेगा. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. वहीं, बनभूलपुरा थाने के बाकी इलाकों में शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इलाके में इंटरनेट सेवाएं नौंवे दिन भी बहाल नहीं की गई हैं. दूसरी ओर, हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.
पुलिस ने बताया कि हिंसा के संबंध में पांच और दंगाइयों को भी गिरफ्तार किया गया है. 8 फरवरी को हुई पथराव और आगजनी की घटनाओं के संबंध में पकड़े गए दंगाइयों की कुल संख्या 42 हो गई है. 9 उपद्रवियों के पोस्टर शहर में जगह-जगह चस्पा किए गए हैं. नैनीताल जिला पुलिस दावा कर रही है कि पुलिस की टीमें लगातार इन उपद्रवियों की सभी संभावित ठिकानों में तलाश कर रही हैं. दूसरी तरफ शुक्रवार से कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में कुछ जगहों पर शर्तों के साथ कर्फ्यू में ढील की टाइमिंग बढ़ा दी गई है.
बता दें कि बनभूलपुरा में अवैध रूप से बनाए गए एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी. स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था. पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस एवं पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे.