रांची : हज 2022 में जानेवाले हज यात्रियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एक नवंबर से 31 जनवरी तक हज यात्री आवेदन कर सकते हैं. यह जानकारी झारखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी ने कडरू स्थित हज हाउस में दी है. उन्होंने बताया कि हज यात्रियों के लिए कोलकाता से उड़ान भरने की व्यवस्था है. वे रांची एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सकेंगे.
कोविड-19 के कारण एनआरआइ लिए भी यात्रा का प्रबंध नहीं होगा. आवेदन की फीस 300 रुपये निर्धारित है. जरूरी कागजातों को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर या हज कमेटी ऑफ इंडिया के मोबाइल एप के जरिये कर अपलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज: पासपोर्ट के पहले व अंतिम पेज की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज की वर्तमान तस्वीर, सिर्फ कवर हेड का रद्द किये चेक की फोटो कॉपी, पता का प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी (यदि पासपोर्ट में पता भिन्न हो).
हज यात्रियों के लिए गाइडलाइन: हज यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी है. 65 साल से अधिक उम्र के लोग हज पर नहीं जा पाएंगे. एक ग्रुप में पांच लोग ही जा सकते हैं. हज यात्रा की अवधि 36-42 दिन की होगी. बगैर पुरुष की महिला हज यात्री की उम्र 45 से 65 साल तक होगी. सिर्फ प्रोविजनली चुने गये हज यात्रियों को अग्रिम राशि 81 हजार रुपये हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में जमा करना होगा. यात्रा के लिए अनुमानित खर्च 3,35,000 से 4,07,000 रुपये तक होगा. हज पर जाने से एक माह पहले अनुमोदित कोविड-19 वैक्सीन लेना अनिवार्य होगा. अधिक जानकारी के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in या राज्य हज समिति रांची के दूरभाष संख्या 0651-3511831 से संपर्क किया जा सकता है.
रांची: झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा का मंगलवार को धनबाद में…
रांची: भारतीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज, आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने…
लातेहार: लातेहार से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवक अपनी पत्नी के…
बॉलीवुड: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अभिनेता विजय वर्मा के बीच शादी की अफवाहें इन दिनों…
रांची : आईपीएल 2025 का सीजन 14 मार्च से शुरू होने वाला है और 24-25…
दरभंगा: 29 नवंबर को दरभंगा के राज मैदान में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,…
This website uses cookies.