जामताड़ा: मिशन फाउंडेशन सेवा ट्रस्ट की एक बैठक स्थानीय उत्सव लैंडमार्क होटल में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डोली कुमारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष हाफिज एहतेशामुल मिर्जा उपस्थित हुए. इस बैठक में जामताड़ा के अलावा देवघर गिरीडीह व अन्य जिलों से फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक को संबोधित करते हुए हाफिज मिर्जा ने सभी को संगठन मजबूत बनाने के लिए विशेष रूप से जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के सामाजिक बुराइयों से लड़ने के लिए संगठन का मजबूत होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि संगठन जितना मजबूत होगा आप भी उतने ही सशक्त होंगे. उन्होंने विशेष रूप से महिला सदस्यों को आगे आने के लिए प्रेरित किया. कहा कि महिलाएं समाज की सबसे अहम कड़ी है, जिसका सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है. किसी भी समाज और परिवार के विकास के लिए महिलाओं का सशक्त होना सबसे ज्यादा जरूरी है. महिलाएं जितनी सशक्त होंगी सामाजिक बुराइयों से हमारा समाज उतना ही बेहतर तरीके से लड़ सकता है.
हाफिज मिर्जा ने सभी जिलों में महिला संगठन को विशेष रूप से मजबूत बनाने के लिए कहा. उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की बात कही. फाउंडेशन महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के साथ उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण और बेहतर मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगी. बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डोली कुमारी ने बताया कि सभी जिले में महिला संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य आरंभ कर दिया गया है. जिला प्रभारी के साथ प्रखंड स्तर पर एवं पंचायत स्तर पर भी समूह बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है. फाउंडेशन समूह के माध्यम से लोगों को बेहतर प्रशिक्षण और हर संभव रोजगार उपलब्ध कराने का काम करेगी. इस बैठक में जिलाध्यक्ष संध्या गुप्ता, देवघर जिला संयुक्त सचिव बबली मंडल, लक्ष्मी देवी, रुखसाना खातुन, जामताड़ा प्रभारी बरकत अंसारी, निमाजी अंसारी, वासुदेव तुरी, रविन्द्र पांडे, लस्करी सेख, मुख्तार अंसारी, इस्लाम अंसारी, प्रथम राय, जावेद मिर्जा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: रिटायर जैप जवान की गाड़ी का शीशा तोड़कर 5 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस