Ramgarh : 13 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने के सरकारी आदेश को अगर गुडविल स्कूल प्रबंधन मान लेता तो शायद आज काल के गाल में समा गये तीनों बच्चे और टेम्पू ड्राइवर जिंदा होते। मगर गुडविल स्कूल प्रबंधन की मनमानी के चलते बड़ा हादसा हो गया। आसपास के कुछ लोगों का कहना था कि स्कूल प्रबंधन का रवैया पहले से ही ठीक नहीं है। जो मन में आता है, वही करते हैं। अगर इन्हें पुलिस-प्रशासन का डर होता तो सरकारी आदेश के बाद भी स्कूल नहीं खोलते।
बता दें कि रामगढ़ के गोला प्रखंड में आज भोरे-भोर हुये रोड एक्सीडेंट में तीन बच्चों की मौत की फैली खबर के बाद इलाके में तहलका मच गया। बच्चों के घरवालों की चीख-चीत्कार से पूरा इलाका दहल उठा। बच्चों की दर्दनाक मौत वहां मौजूद हर किसी को झकझोर दिया। कोई अपने बच्चों के शव को लेकर छाती पीट रहा था, तो कोई घायल बच्चे को इलाज करने के लिए दौड़ रहा था। इस हादसे के बाद गांव वालों का गुस्सा उबाल पर आ गया। गुस्साये लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और जमकर कूट दिया। वहीं ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कुटाई के बाक ट्रक ड्राइवर की हालत भी नाजुक है। घटना की मिली सूचना पर रामगढ़ विधायक ममता देवी, SDO अनुराग कुमार तिवारी, CDPO परमेश्वर प्रसाद, गोला CO समरेश भंडारी स्पॉट पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
मिली जानकारी के अनुसार जिस ट्रक से टक्कर हुयी वह बंगाल से आलू लेकर गोला की तरफ आ रहा था। वहीं, बच्चे सरलक खुर्द और पतरातू से ऑटो पर सवार होकर तिरला स्थित गुडविल स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। तिरला मोड़ पर जैसे ही ऑटो पहुंचा सामने से आ रहे ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया।
Also Read : CM नीतीश ने छपरा को दी 425 करोड़ की सौगात, बनेगा मेडिकल कॉलेज
Also Read : बिहार शिक्षा विभाग में बड़ा गड़बड़झाला, 121 अधिकारियों का Data गायब