Dhanbad : जिले की पुटकी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया है. इनमें करकेंद खटाल निवासी महेंद्र यादव का बेटा मोनु कुमार यादव तथा करकेंद शनि मंदिर निवासी श्रीकांत पांडेय का पुत्र दीपू पांडेय शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि धरा गए नहीं तो बड़ा कांड कर जाते.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पुटकी थाना काण्ड सं0-115/24, दिनांक-31.10.2024 का प्राथमिकी अभियुक्त मोनु कुमार यादव अपने साथी के साथ करकेन्द हटिया मंदिर के पास बैठा हुआ है और उसके पास हथियार भी है. वे लोग किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए तुरंत बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंची. वहां पुलिस को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया.
तलाशी में क्या-क्या हथियार मिले
इसके बाद तलाशी में मोनु कुमार यादव के पास से 02 (दो) 7.65 एम०एम० का जिन्दा कारतूस, तथा दीपू पाण्डेय के पास से 02 (दो) 7.65 एम०एम० का जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. साथ ही इनकी निशानदेही पर राजकुमार भारती के घर से एक (01) देशी कट्टा बरामद हुआ. इनके विरूद्ध पुटकी थाना कांड सं0-04/25, दिनांक-04.01.2025 घारा-25(1-B)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. धनबाद डीएसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में अपरध के खिलाफ छापेमारी की गई, जिसमें पु०नि० मनोहर करमाली, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, पु०अ०नि० अमित कुमार, स०अ०नि० अमित कुमार सिंह, स०अ०नि० बिटिया मडी समेत पुटकी थाना का सशस्त्र बल शामिल था.
Also Read: आज झारखंड के इन जिलों में मिलेगा सबसे सस्ता सिलेंडर
Also Read: मानवता की मिसाल, मुक्ति संस्था ने किया 34 अज्ञात श’वों का अंतिम संस्कार
Also Read: चतरा SP ने थानेदार और SI को किया निलंबित, जानें मामला
Also Read: खलिहान में मिली सिर कटी ला’श, इलाके में हड़कंप
Also Read: नया साल मनाने दोस्तों संग घर से निकला था युवक, इस हालत में मिली बॉडी
Also Read: भारत ने शुरू की दो नई Visa श्रेणियां, छात्रों को मिलेगी मदद…जानें कैसे
Also Read: पहाड़ से फिसलकर नदी में गिरी कार, 4 सवार की गई जान, दो लापता