वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने की सफाई आज से शुरू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाना क्षेत्र की सफाई शनिवार (20 जनवरी) को जिला अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को हिंदू महिला याचिकाकर्ताओं के ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाना के पूरे क्षेत्र को साफ करने और स्वच्छता की स्थिति बनाए रखने के लिए निर्देश देने की मांग के आवेदन को स्वीकार कर लिया था, जहां कथित ‘शिवलिंग’ पाया गया था.
सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में भारी पुलिस तैनाती की गई है. मस्जिद में प्रवेश करने से पहले सफाई कर्मचारियों की पहचान की जांच भी की गई. हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा, हमने सुप्रीम कोर्ट में मांग की थी कि वजूखाना जो काफी गंदा हो चुका है, उसे साफ कराया जाए. आदेश 16 जनवरी को आया था, इसलिए आज इसे साफ किया जा रहा है. आज मंदिर व मस्जिद दोनों पक्ष के लोग यहां मौजूद रहेंगे. पूरा काम जिलाधिकारी की निगरानी में होगा.