रांची: पीएलएफआई संगठन लेवी की खातिर अब कारोबारियों को आसानी से टारगेट कर रहे है. आये दिन राजधानी में कभी ठेकेदार, तो कभी कारोबारी, तो कभी जमीन कारोबारी को लेवी के लिए व्हाट्सएप कॉल कर पैसों की डिमांड कर रहे है. ऐसा ही एक ताजा मामला लापुंग थाना क्षेत्र का है. यहाँ पर उग्रवादी संगठन ने लापुंग में काम कर रहे एक ठेकेदार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. पीएलएफआई के एरिया कमांडर अमृत होरो के नाम पर एसएनजी बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार और उनके कर्मी से 50 लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की धमकी दी गई है. इस मामले में पीड़ित ने लिखिति शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए व्हाट्सएप तबर का डिटेल्स खंगाल रही है.