रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से सोमवार को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व के मौके पर प्रभात फेरी निकाली गयी. यह प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से जो दीनदयाल काठपाल, हरबिन्दर सिंह बेदी, बसंत काठपाल, सरदार गुरमीत सिंह, मनोहर लाल जसूजा की गलियों से होते हुए गुरु कृपा रेसीडेंसी,वैष्णवी अपार्टमेंट्स तक गई. इसके बाद गलियों से होते हुए वापस पहुंचकर विसर्जित हो गई. इस मौके पर झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ मांजी भी शामिल हुई, उन्होंने निशान साहब को पुष्प माला पहनाई और स्त्री सत्संग सभा की महिला श्रद्धालुओं को माला पहनाकर भक्ति भाव प्रकट किया और फेरी के साथ-साथ शबद गायन किया. सत्संग सभा की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर तथा फेरी पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धा भाव से फेरी का स्वागत किया. सरदार छोटू सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की.फेरी मे स्त्री सत्संग सभा की गीता कटारिया,बबली दुआ,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,रेशमा गिरधर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,बबिता पपनेजा एवं पाली मुंजाल ने ” जप मन हर हर नाम नित धिआई जो इछह सो ही फल पावह फिर दुख ना लागै आई……………” एवं ” सतगुर नानक परगटया मिट्टी धुंध जग चानन होआ ……….” तथा ” अमृत वाणी उचरा हर जस मीठा लागै हर भांणा राम……….” जैसे कई शबद गायन के साथ संगत को वाहेगुरु का जाप भी कराया.

प्रभात फेरी में अर्जुन दास मिढा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, लेखराज अरोड़ा, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, राकेश गिरधर ,रमेश तेहरी, रमेश गिरधर, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा,राजेन्द्र मक्कड़,रमेश पपनेजा,इन्दर मिढ़ा,हरीश तेहरी,भरत गाबा,अश्विनी सुखीजा,पंकज मिढ़ा,हरीश मिढ़ा,जीतू काठपाल,हरविंदर सिंह,प्रकाश गिरधर,गौरव मिढ़ा,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,उमेश मुंजाल,कमल मुंजाल,मनीष गिरधर,अमन सचदेवा, ज्ञान मादन पोत्रा,प्रवीण मुंजाल, ज्ञान दुआ,चंदन गिरधर,मोहित मुंजाल,बंसी मल्होत्रा,बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर,ममता थरेजा,श्वेता मुंजाल,अमर मुंजाल,कमलेश मुंजाल,गोविंद कौर,भजना देवी डावरा,देवकी मुंजाल,दुर्गी मिढ़ा,हरपाल कौर मिढ़ा,उषा झंडई,नेहा मुंजाल,अंजना गिरधर,पलक अरोड़ा,पलक थरेजा,अमन कौर,कंचन मिढ़ा,हरदेवी गिरधर,उर्मिला खत्री,बलबीर मिढ़ा,हर्षा मिढ़ा,प्रेमी काठपाल,शीतल अरोड़ा,हरनाम थरेजा,ममता थरेजा,सुषमा गिरधर,नीतू किंगर,स्वीटी सिडाना,जूली गाबा,इशिका काठपाल,रजनी तेहरी,ममता सरदाना,गुड़िया मिढ़ा,गूंज काठपाल, पुष्पा पपनेजा,समेत अन्य शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: उदीयमान सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का हुआ समापन

Share.
Exit mobile version