रांची: राज्य सरकार की पहल पर रांची के रिंग रोड स्थित झिरी में लगभग 33 एकड़ में डंप 18 लाख मीट्रिक टन लीगेसी वेस्ट के डिस्पोजल के लिए एमओयू साइन किया गया. मंगलवार 30 जनवरी को प्रशासक रांची नगर निगम अमीत कुमार और दीप सिंह फौजी चेयरमैन एमएस गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन ने एकरारनामा पर हस्ताक्षर किए. एमओयू के तहत कंपनी अगले 24 महीने में बायोरेमेडिएशन तकनीक के माध्यम से लीगेसी वेस्ट का डिस्पोजल करेगी.
वहीं रीफ्यूज डेराइव्ड फ्यूल और कंपोस्ट तैयार किया जाएगा. इस काम पर लगभग 93 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. कंपनी इस कार्य के लिए झिरी में ही लगभग 5 एकड़ में अस्थायी प्लांट लगायेगी. बता दें कि रीफ्यूज डेराइव्ड फ्यूल का उपयोग मुख्यतः सीमेंट बनाने वाली कंपनी और थर्मल पावर प्लांट में किया जाता है. वहीं कंपोस्ट का इस्तेमाल कृषि के क्षेत्र में Organic खाद के रूप में किया जाएगा. मौके पर उप प्रशासक रजनीश कुमार, एजेंसी के प्रतिनिधि, पीएमसी के प्रतिनिधि व अन्य कर्मी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, मैनपुरी से डिंपल यादव को मिला टिकट