गुरु नानक जयंती आज यानी 19 नवंबर को है. आज के दिन गुरु नानक देव जी के जन्मदिन को देशभर में सिख समुदाय द्वारा गुरु पर्व मनाया जाता है. इस दिन को गुरु पर्व को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. गुरु नानक देव जी सिख समुदाय के संस्थापक और पहले गुरु हैं. गुरु नानक देव जी का जन्म श्री ननकाना साहिब (पाकिस्तान) में हुआ था. तभी से कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इस दिन प्रातः प्रभात फेरी निकाली जाती है और गुरुद्वारों में कीर्तन व लंगर का आयोजन किया जाता है. गुरुनानक जी ने अपने उपदेशों से लोगों को जीवन की सही राह दिखाने के साथ ही लोगों को एकता का संदेश दिया.

गुरु नानक जी के कुछ अमूल्य वचन

मनुष्य को लोभ का त्याग करना चाहिए और सदैव परिश्रम से धन कमाना चाहिए.

गुरु नानक जी कहते थे कि पैसे हमेशा जेब में होने चाहिए, हृदय में नहीं.

गुरु नानक जी ने स्त्रियों का सम्मान करने का उपदेश दिया, उनका कहना था कि हमें हमेशा स्त्रियों का सम्मान करना चाहिए.

गुरु नानक जी का कहना था कि सबसे पहले स्वयं की बुराइयों और गलत आदतों पर विजय प्राप्त करनी चाहिए.

अंहकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु होता है, इसलिए अंहकार का त्याग करना चाहिए और विनम्रता पूर्वक सेवाभाव से जीवन व्यतीत करना चाहिए.

गुरुनानक देव जी ने इक ओंकार का संदेश दिया. उनका कहना था कि सबका परम पिता एक ही है इसलिए सभी को एकता और प्रेमभाव के साथ रहना चाहिए.

जब मन पाप और लज्जा से अपवित्र हो जाए तो वह ईश्वर का नाम लेने से स्वच्छ हो जाता है. इसलिए मनुष्य को ईश्वर के नाम का स्मरण करना चाहिए.

Share.
Exit mobile version