गुमला : जिले के चैनपुर इलाके के लोगों के लिए अच्छी खबर है. नक्सल प्रभावित कुरुमगढ़ के धरमू गोप के बेटे सचिन गोप और बेटी पूजा कुमारी ने बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए नेशनल टीम में जगह बनाई है. दोनों का चयन राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए किया गया है. सचिन गोप ने अंडर-17 वर्ग में फाइनलिस्ट रहा, जबकि पूजा कुमारी अंडर-14 की फाइनलिस्ट हैं. गुमला जैसे आदिवासी व पिछड़े इलाके में रहकर अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. दोनों खिलाड़ियों के गांव, चांदगो कुरुमगढ़ में परिवार के अलावा ग्रामीणों में खुशी की लहर है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में पूजा कुमारी का चयन नई दिल्ली के लिए हुआ है, जबकि सचिन गोप का चयन गुजरात के लिए हुआ है. पूजा और सचिन ने अपने चयन के बाद कहा कि वे नेशनल लेवल पर मेहनत करेंगे. साथ ही देश का नाम रोशन करेंगे. इसके लिए वे तैयारी में जुट गए हैं.