गुमला : शहर के स्टार डीपीएस निजी स्कूल का मामला एक बार फिर डीएम के जनता दरबार तक जा पहुंचा है. पीड़ित एक अभिभावक ने डीएम से अपने बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उनके पठन-पठान की व्यवस्था दूसरे विद्यालय में कराने की बात कही है. वहीं मामले में डीएम ने कारवाई का भरोसा दिया है.
मालूम हो कि पवन कुमार रवि नामक एक अभिभावक ने पिछले दिनों डीएम को पत्र लिखकर स्टार डीपीएस निजी स्कूल पर कारवाई करने का आग्रह किया था. जिसमें उन्होने कहा था कि उनके 3 बच्चों का दाखिला स्टार डीपीएस में कराया है. लेकिन वहां स्कूल में शैक्षणिक अनियमितता की जा रही है. अभिभावक की शिकायत है कि कुछ दिन पहले उनके बच्चे को बिना वजह स्कूल के संचालक संदीप कुमार ने मारा था. उनके खिलाफ पहले भी हत्या का मामला चल चुका है. इसके अलावा कई ऐसे मामले हैं जो शिक्षा अधिकार कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं.
मंगलवार को अपने तीनों बच्चों को लेकर डीएम के जनता दरबार पहुंचे. अभिभावक ने डीएम से पुनः आग्रह करते हुए अपने बच्चों के शिक्षा की व्यवस्था किसी दूसरे विद्यालय में कराने का आग्रह किया है. वहीं मामले में डीएम ने उचित कारवाई का भरोसा दिया है.
इसे भी पढ़ें: संतपॉल कैथेड्रल में 33 युवक-युवतियों का हुआ ढृढीकरण