Joharlive Team
गुमला। जिले के बसिया थाना अंतर्गत पंथा गांव निवासी 45 वर्षीय सुखदेव ओहदार की उसके 35 वर्षीय भतीजे संतु ओहदार ने बीती रात धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सोमवार अहले सुबह घटना की सूचना मिलते ही बसिया थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंची और हत्यारे संतु ओहदार को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।