गुमला: नेशनल हाईवे सड़क पर एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने की वजह से दुर्घटना हुई है. जिसमें एक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. ये हादसा महुआडांड़ से रांची जाने के दौरान हुआ है. गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया घाघरा लोहरदगा नेशनल हाईवे सड़क पर राज होटल के सामने बेलेनो मारुति कार डब्ल्यू बी एच 2822 अनियंत्रण होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें तीन लोग सवार थे.
इसमें वाहन चला रहे मोहित के पिता फॉरमींस मिंज के सिर पर गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार मोहित और उसका साथी घायल हो गया है. हादसे का शिकार मोहित ने बताया कि वो लोग महुआडांड़ से रांची के लिए जा रहे थे, इसी दौरान घाघरा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घाघरा पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वो घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस और ग्रामीणों की मदद कार में सवार घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.