गुमला: चिकन खरीदा, लेकिन उसे कहां पकाया और खाया जाए, इस पर विवाद हो गया. एक शख्स चाहता था कि मुर्गे का चिकन उसके साथ चलकर, उसके घर पर पकाया जाए. दूसरा की चाहत और थी. फिर क्या था, मामला बिगड़ गया और बात चाकूबाजी तक आ गई. घटना में दो चचेरे भाइयों सहित तीन लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
जानकारी के अनुसार, झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र के समसेरा गांव का यह मामला है. आधा किलो मुर्गे के मांस को लेकर दो गुटों में चाकू बाजी हो गई. एक पक्ष से 20 वर्षीय मनीष सिंह और उसका चचेरा भाई 22 वर्षीय प्रकाश सिंह घायल हो गया. मनीष सिंह के छाती और कंधे में गंभीर जख्म के निशान हैं ,जबकि प्रकाश सिंह के चेहरे पर कट लगा है. दूसरे पक्ष के विनोद सिंह गंभीर रूप से घायल है. विनोद के चेहरे में कई जगह चोट के निशान हैं. तीनों को इलाज के लिए उनके परिजन सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मनीष व प्रकाश बाहर मजदूरी कर एक दिन पूर्व ही गांव लौटे थे. दोनों अंबोआ मेला देखकर लौट रहे थे और इनके साथ अन्य साथी अकल सिंह था. अकल सिंह ने आधा किलो मुर्गा खरीदा था. मनीष और प्रकाश चाहता था कि मुर्गा उनके घर पर पके और तीनों साथ खाएं, जबकि विनोद की चाहत थी कि अकल सिंह मुर्गा लेकर उसके साथ जाए. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और नौबत चाकूबाजी तक उतर आई. तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.