Joharlive Team
गुमला : झारखंड में गुमला जिला पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के नवगाई डैम के निकट से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि नवगाई डैम के पास नहर मरम्मत का कार्य करवा रहे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से माओवादी कमांडर बुधेश्वर द्वारा दो लाख रुपए लेवी की मांग की गई है। वहीं, इस लेवी की राशि की अदायगी नौ अप्रैल को होनी है। मामले में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए चैनपुर सर्किल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
श्री जनार्दनन ने बताया कि विशेष टीम ने नवगाई डैम के पास से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव के सुरेश साहू, जारी थाना क्षेत्र के पुलुंग गांव निवासी रवि सिंह एवं डुमरी थाना क्षेत्र के फिल्मोंन कुजूर शामिल है। इनके पास से लेवी के रूप में वसूले गए एक लाख 90 हजार रुपए भी मिले हैं।