Joharlive Team
गुमला । गुमला में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां की धरती पवित्र है,यहां के शहीदों और सुर वीरों ने मां भारती के लिए खुद को अर्पित किया है। यह सब मुझे और मेरे साथियों को प्रेरित करते है और बड़े -बड़े फैसले लेने के लिए प्रेरणा देते है। उन्होंने कहा कि जब मैं पहले इस धरती पर2014 में आया था तब यहा आंतकवाद का भय बना हुआ था लेकिन अब करीब करीब यह क्षेत्र इस भय से मुक्त हो चुका है। इसके साथ ही यहां जल ,सड़के ,यातायात ,कारखानों की व्यवस्था बहुत कम थी ,इसके लिए भाजपा सरकार ने काम किया और इन पर काम किया गया। मोदी ने विरोधी सरकार कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग ही आतंकवादियों को सहयोग भी करते थे व विरोध का दिखावा भी करते थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरा चरण दिसम्बर में होगा लेकिन तक आप जब कमल का फूल खिलाएगें और दिल्ली व रांची में जीत दर्द करवाएं तब ही मुझे खुशी होगी । विरोधी सरकार ने इस राज्यों को पिछड़ा बताकर ऑफिसरों को गुमराह किया । लेकिन भाजपा सरकार की पहल से यह क्षेत्र तीसरें स्थान पर आ गया । यहां शिक्षा के क्षेत्र में विकास किया गया। परन्तु कांग्रेस ने झारखंड की छवि को खराब करने में कमी नहीं छोड़ी थी। पीएम मोदी ने कहा कि यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर दिये जा रहे है ताकि यहां के युवाओं को घर छोड़ कर बाहर न जाना पड़े।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप सब को वाेट कमल को देकर कांग्रेस को हराना होगा। उन्होंने कहा कि कमाई, पढ़ाई ,दवाई इस पर आप सब का अधिकार है।इन सुविधाओं से वंचित रह गया था ,इसे अब उपलब्ध करवाया।मोदी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना , गरीब परिवारों को पक्का घर दिलवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि झारखंड में 10 लाख पक्के घर बनाए गए है लेकिन मैं वादा करता हूं कि 2022 तक आप सब के पास खुद का पक्का घर होगा।
पीएम मोदी ने बताया कि पहले सरकार से घर लेने के लिए आपको चक्कर लगाने पड़ते थे आपको सुविधा के अनुसार सरकार द्वारा बड़ा घर उपलब्ध करवाया जा रहा है।मोदी ने यह भी बताया कि जिन इलाको में लोगों को घर पंसद नहीं आते उन्हें पैसे दिया जाता है। मोदी ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली में डब्ल इंजन सरकार है इसलिए यह सब मुमकिन हो पाया है । इसके साथ ही घर घर में जल पहुंचाने पर काम शुरू किया गया है। लोगों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बन गई है लेकिन अब रांची में भाजपा सरकार बनानी है । मोदी ने बताया कि भाजपा सरकार ने अनेको योजनाओं को चलाया है इसका लाभ आप भी उठाएं। आदिवासी समुदाय के लिए विकास के कार्य किये जा रहे है। पिछले सालों में यहां की फसलों के वास्तविक दाम दिए जा रहे है। यहां पर रोजगार के साथ काम सिखाया जाएगा व ट्रेनिग भी दी जाएगी ।