JoharLive Team

गुमला: जिले के सदर थाना क्षेत्र के ढढ़ौली गांव में किसान शिबा खड़िया (60) ने सोमवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार इस बार मौसम की बेरूखी से बारिश न होने के बाद धान का बिचड़ा सूख गया था जिसके बाद से किसान परेशान रहता था। मंगलवार की सुबह सूचना मिलने के बाद गांव में पुलिस पहुंची। इसके बाद छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया।
मृतक शिबा खड़िया के पुत्र करमा खड़िया ने बताया कि बारिश नहीं होने से खेत में लगाया गया धान का बिचड़ा सूख गया था। उसके पिता प्रतिदिन बारिश का इंतजार कर रहे थे। बिचड़ा के सूख जाने के बाद पिता कई दिनों से इस बात को लेकर काफी चिंतित थे कि इस बार धान की अच्छी फसल नहीं हो पाएगी। करमा ने बताया कि धान के अच्छे उपज को लेकर वे आश्वस्त थे और फसल बिक्री के बाद वे बेटियों की शादी करना चाहते थे। लेकिन बिचड़ा खराब होने से वे सदमे में चले गए। हाल के दो-तीन दिनों की हल्की बारिश को छोड़ दें, तो लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण जिले के खेतों में किसानों द्वारा लगाए गए बिचड़े पीले होकर बर्बाद हो रहे हैं। अधिकांश खेतों में पानी के अभाव में धनरोपनी का कार्य नहीं हो पाया है।

Share.
Exit mobile version