Joharlive Team
गुमला: राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय एवं उपयुक्त गुमला के आदेशानुसार रायडीह प्रखण्ड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय सिलम के तत्वावधान में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों के पठन-पाठन एवं उनके भविष्य निर्धारण के लिए शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित कर बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए सही मार्गदर्शन देने की बात कही। उन्होंने विद्यालय का अवलोकन करते हुए स्कूली बच्चों से शिक्षकों के नियमित उपस्थिति, पठन पाठन एवं मध्यान भोजन की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए बच्चों से कुछ प्रश्न भी किये। इसके पश्चात् उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आने एवं पढ़ लिखकर माता पिता, गुरुजनों एवं देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बसन्त कुमार सिंह, विद्यालय प्रबन्धन, विकास समिति के अध्यक्ष मांगू उराँव एवं पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक ने भी शिक्षक एवं अभिभावकों को अपना सुझाव देते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए संस्कार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सही मार्गदर्शन दें।
इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार के अलावा प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बसन्त कुमार सिंह, विद्यालय प्रबन्धन, विकास समिति के अध्यक्ष मांगू उरांव एवं पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक, प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमित कुमार नन्द, सहायक शिक्षक रामनरेश प्रजापति, सुनील कुमार, देवेंद्र कुमार, राशिमनी कुजूर, उसुर्ला एक्का, संजीव कुमार श्रीवास्तव, नेहा मोनिका मिंज, संदीप कुमार, भानु प्रताप भूषण, पूर्णिमा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, मालती कुमारी, सोनिया एक्का, पदमिनी कुमारी, भलेरिया तिर्की, शांति प्रकाश मिंज, धनेश्वर खड़िया, घुड़ा उरांव, विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य समेत सैकड़ों अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।