Joharlive Team

गुमला। वैश्विक महामारी घोषित नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 03 मई 2020 तक विस्तारित की गई है। इसी कड़ी में गुमला जिले में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए आज उपायुक्त शशि रंजन के निदेशानुसार सहायक समाहत्र्ता सह सहायक दंडाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में एनसीसी कैडेट्स की एक टास्क फोर्स का गठन कर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आईटीडीए भवन के सभागार में किया गया।

कार्यशाला में सहायक समाहत्र्ता ने एनसीसी कैडेट्स के साथ जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कई महत्वपूर्ण कदम से अवगत कराया। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस टीम के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने तथा लोगों से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी इकट्ठा किए जाने की जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने कैडेट्स को बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए उत्पन्न होने वाली विकट परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए एनसीसी कैडेट्स अतिरिक्त संसाधन के रूप में अपना सहयोग जिला प्रशासन को देंगे।

कार्यशाला के दौरान सहायक समाहत्र्ता ने टास्क फोर्स के सदस्य होने के कर्त्तव्यों एवं दायित्वों के विषय एनसीसी कैडेट्स को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य जिले में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी मिलने पर उनकी सूची तैयार कर प्रशासन को उपलब्ध कराएगी। साथ ही लोगों में आईएलआई/एएसएआरआई के लक्षण दिखने पर उनकी अलग से सूची तैयार करने में अपना सहयोग देंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी कैडेट्स से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में अपना सहयोग देने से पहले स्वयं की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखने का निर्देश दिया।
कार्यशाला में उन्होंने जिले में फेक न्यूज तथा अफवाह के रोकथाम पर विशेष जोर देते हुए कहा कि टीम के सदस्यों को फेक न्यूज एवं अफवाहों पर पैनी नजर रखनी होगी। सोशल मीडिया प्लैटफार्म्स पर अफवाह फैलाने वाले लोगों की त्वरित सूचना भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने व्हाट्सऐप ग्रुप्स तथा फेसबुक पोस्ट्स पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया।

कार्यशाला में जिला प्रशासन द्वारा फेसबुक पेज पर संचालित कोविड-19 डेज चैलेंज में सभी एनसीसी कैडेट्स को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इस खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को लोगों के बीच कोविड-19 के प्रति जागरूक करने तथा कोरोना वायरस के विषय में सटीक जानकारी साझा करने की अपील की।  

कार्यशाला के दौरान उन्होंने सभी कैडेट्स से आरोग्य सेतु ऐप के महत्व को साझा करते हुए उन्हें इस ऐप को अपने-अपने फोन पर इंस्टॉल करने की अपील की। इस ऐप की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार ने कोविड-19 का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के द्वारा विकसित इस मोबाइल एप की शुरुआत की है। आरोग्य सेतु नामक यह एप प्रत्येक भारतीय के स्वास्थ्य तथा कल्याण के लिए बनाया गया है।

इसके अलावा कार्यशाला के दौरान सहायक समाहत्र्ता ने एनसीसी कैडेट्स से कई पहेलियां, प्रश्नोत्तरी, टंग ट्विस्टर के सवाल पूछे। जिसका कैडेट्स ने बारी-बारी से जवाब दिया।  कार्यशाला में सहायक समाहत्र्ता सह सहायक दंडाधिकारी मनीष कुमार सहित केओ कॉलेज, एसएस प्लस टू हाई स्कूल तथा टाना भगत कॉलेज घाघरा के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version