Joharlive Team
- विडियो कांन्फ्रेंसिंग में एसएसटी/एफएसटी/वीएसटी/सी-विजिल नियंत्रण कक्ष के कार्यों की समीक्षा हुई
गुमला । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची कार्यालय से विशेष व्यय प्रेक्षक बी. मुरली कुमार ने आज विडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी व्यय लेखा कोषांग के साथ विडियो कांन्फ्रेंसिंग कर जिलों में गठित एसएसटी/एफएसटी/वीएसटी/सी-विजिल नियंत्रण कक्ष एवं व्यय लेखा कोषांग के पदाधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की तथा कई दिशा-निर्देश दिए।
विडियो कांन्फ्रेंसिंग में विधानसभा चुनाव के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए सभी जिलों में जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी सहित टीम के अन्य पदाधिकारियों के प्रशिक्षण की जानकारी ली गई। एफएसटी टीम को तीन पालियों में कार्यरत रहने का निर्देश दिया गया। अंतर जिला सीमा तथा अंतर राज्य सीमा पर वाहनों के आवागमन, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी का निर्देश दिया गया। आवश्यकतानुसार ऐसे स्थानों में सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सी-विजिल नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी तरह के गतिविधियों की निगरानी का निर्देश दिया गया। उत्पाद अधीक्षक को अवैध शराब के ठिकानों पर नियमित छापामारी करने तथा अवैध शराब कारोबार में संलग्न व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
विडियो कांन्फ्रेंसिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला ने बताया कि प्रथम चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आचार संहिता कोषांग द्वारा पूरे जिले में निगरानी रखी जा रही है। गुमला जिले में प्रथम चरण में गुमला एवं बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रोस्टरवार एसएसटी/एफएसटी/वीएसटी का गठन कर कोषांगों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों/कर्मियों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है। जिले के अंतर प्रांतीय सीमा में पाँच तथा अंतर जिला सीमा में चार चेकनाका बानया गया है। निर्वाचन कार्य में व्यय लेखा पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है।
विडियो कांन्फ्रेंसिंग में विशेष व्यय प्रेक्षक बी. मुरली कुमार सहित राज्य मुख्यालय से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानन्द झा, मुकेश कुमार तथा गुमला जिला मुख्यालय एनआईसी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, गुमला-बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक अभिनव डुडी, नोडल पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आईटीडीए कीर्तीश्री, सहायक समाहर्त्ता मनीष कुमार, वाणिज्यकर उपायुक्त सुभाषिणी टोप्पो, कार्यपालक दण्डाधिकारी मोनिका रानी टूटी, एमसीएमसी सह मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी देवेन्द्रनाथ भादुड़ी, उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्या भूषण, उत्पाद अधीक्षक सहित कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित थे।