Joharlive Team
रांची। राज्य सरकार ने शनिवार को एडीजी स्तर के तीन अधिकारियों की जिम्मेदारी बदलते हुए नए जगह पर तबादला किया है। वहीं गुमला सांप्रदायिक विवाद के बाद वहां के एसपी अंजनी कुमार झा को हटा दिया गया है। अंजनी कुमार झा की जगह अब सीआईडी के एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन को गुमला का नया एसपी बनाया गया है। ह्रदीप आईआरबी पांच गुमला के प्रभार में भी रहेंगे। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी। सरकार ने स्पेशल ब्रांच के एडीजी अजय कुमार सिंह को वायरलेस का एडीजी बनाया है। पुलिस आधुनिकीकरण एडीजी आरके मल्लिक को स्पेशल ब्रांच का एडीजी बनाया है। एडीजी अनुराग गुप्ता के निलंबन के बाद एडीजी सीआइडी का पद खाली था, इस पद पर पुलिस हाउसिंग के प्रबंध निदेशक रहे एडीजी अनिल पाल्टा को पोस्टिंग दी गई है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल पाल्टा की गिनती राज्य के तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है। अनिल पाल्टा एडीजी प्रशिक्षण के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।