Joharlive Team
गुमला। जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतगर्त चपका गांव में व्यवसायी के घर पांच से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने पांच लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति की डकैती की वारदात को अंजाम दिया। वारदात घाघरा-गुमला मुख्य पथ पर स्थित शिव प्रसाद साहू के घर की है। पीड़ित शिव प्रसाद साहू ने बताया कि वे पेशे से व्यवसायी हैं। देर शाम आठ बजे पांच अज्ञात हथियारबंद अपराधी उनके घर पहुंचे और डकैती कर भाग निकले। उधर, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद घटनास्थल पर थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू पहुंचे और मामले की छानबीन करने के साथ अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी।
अपराधियों ने शिवप्रसाद को देख हथियार का भय दिखा उसे हॉल में ले गए खाना खा रही महिलाओं बच्चे सहित अन्य शेष लोगों को भी खाना हाल में ले गए।जहा दो अपराधी उनलोगों को बंधक बना लिया।
इस क्रम में सभी तीन चार मोबाइल को छीन उनके सिम को उल्टा डाल दिया। जाते वक्त अपराधियों के धमकाते हुवे किसी को नही बताने की हिदायत देते हुवे नही तो फिर आने की धमकी दी। अपराधी करीब आधे घंटे तक बंधक बनाकर लूटपाट करते रहे और जिस दरवाजे से प्रवेश किये थे उसी पिछले दरवाजे से पैदल ही निकल पड़े। जिसे घर की महिलाएं खिड़की से जबकि पुरुष छत पर चढ़कर देखा। घर का एक मोबाइल का पता नही चल पा रहा है।
ग्रामीण द्वारा इस बात की भी चर्चा हो रही थी कि कास्पोडेया मोड़ के समीप दो बाइक और पांच लोग मुह बांधे देखे गए थे लेकिन हो सके कोरोना के कारण ढकें मुहं होने के वावजूद इस ओर किसी ने ध्यान नही दिया।घटना की सूचना मिलते ही जहां थाना प्रभारी सुधीर प्रासाद साहू घटना स्थल पहुचे। वहीं ग्रामीण भी इकट्ठा हो पारंपरिक हथियार लेकर रात्रि में ही खोज बिन करने अपराधियो का निकले लेकिन उनका कुछ पता नही चल पाया।