Joharlive Team

गुमला। सड़क सुरक्षा सेल गुमला के आईटी असिस्टेंट मन्टू रवानी, जेई  एवं एएसआई द्वारा बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत 04 सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उक्त दुर्घटना संभावित स्थलों के अंतर्गत 04 अधिक दुर्घटना संभावित स्थलों यथा आर्या बरी टोली रोड, पतुरा बसिया रोड के समीप अमित तिवारी हाउस एवं ग्राम पोक्ता सिसई बसिया रोड के सामने हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने एवं उसका निष्पादन हेतु निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही मंटू रवानी के द्वारा सब इंस्पेक्टर बसिया को मोबी टैब का ट्रेनिंग दिया गया। उन्होंने सब इंस्पेक्टर को मोबी टैब के द्वारा दुर्घटना से संबंधित जानकारी कैसे अपलोड की जाती है, के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
आईटी असिस्टेंट व जेई द्वारा बसिया प्रखण्ड के दुघर्टना संभावित क्षेत्र के निरीक्षण के पश्चात् बताया गया कि दुघर्टना संभावित स्थलों पर साइनेज बोर्ड और गति अवरोधक साइनबोर्ड की अवश्यकता है।

Share.
Exit mobile version