JoharLive Team
गुमला। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बिशुनपुर के चिट्टी सेरका गांव से भीतर सेरका तक 34 लाख रुपए की लागत से एक किमी कालीकरण सड़क का निर्माण एंटीक्विटी कंट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने कार्यकारी एजेंसी एंटीक्विटी कंट्रक्शन पर निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण इतना घटिया है कि सड़क बनते ही उखड़ने लगा है । लंबे आंदोलन के बाद इस सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली लेकिन ठेकेदार व इंजीनियर की मिलीभगत से सरकारी राशि की बंदरबांट करने की नीयत से घटिया सड़क बना रहे है। इस संबंध में भीतर सेरका के ग्रामीण किनवा उरांव ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य शुरू से ही घटिया बनाया जा रहा है । मोरम व पत्थर का चूरा देकर इस पर रोलर चलाया गया है। जबतक विभागीय इंजीनियर यहां खड़े रहकर काम नहीं कराते हम लोग काम नहीं करने देंगे। वहीं ग्रामीणों ने उपायुक्त गुमला को भी पत्र देकर घटिया सड़क निर्माण की शिकायत करते हुए आवेदन दिया है।