Joharlive Team
गुमला। शहर के चिर्चित फोगला टेलीकॉम संस्थान सहित दर्जनों चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। इनके पास से तीन बाइक सहित 45 मोबाइल, मोबाइल पार्ट्स और चोरी में प्रयुक्त किए जाने वाला सामान बरामद किया है।
डीएसपी प्राण रंजन ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार चोरों में शहर के बड़ाईक मुहल्ला निवासी वर्तमान करमटोली के रोहित वर्मा उर्फ पवन वर्मा, रहमत नगर सिसई मस्जिद गली निवासी आरिफ अंसारी और करमाटांड़ जामताड़ा वर्तमान रहमत नगर मस्जिद के पास निवासी जुमारूददीन अंसारी शामिल है। लूट की योजना बनाने के आरोप में रोहित वर्मा पूर्व में भी जेल जा चुका है। प्राण रंजन ने बताया कि ये सभी पेशेवर चोर हैं। इनके गिरोह में ये तीनों ही थे। वैसे इस संबंध में अनुसंधान जारी है।
डीएसपी ने बताया कि फोगला टेलीकॉम में घटित चोरी की घटना के बाद एसपी द्वारा टीम का गठन किया गया था। इसके बाद 17 फरवरी को एसपी को सूचना मिली कि इस कांड समेत कई चोरियों में शामिल आरोपी अभी सिसई में छिपे हुए हैं। इसके बाद गठित टीम सिसई स्थित मेन रोड जामा मस्जिद के पीछे हाजी साहेब के घर पर किराए पर रहने वाले आरिफ अंसारी के घर पर छापेमारी कर आरिफ व जमारूददीन को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी के मोबाइल व दो बाइक बरामद की। इन दोनों की निशानदेही पर रोहित के घर पर छापेमारी कर उसे भी पकड़ लिया गया।