JoharLive Team
गुमला : पुलिस संस्मरण दिवस पर पुलिस द्वारा शहीदों के सम्मान में परेड का आयोजन किया गया… पुलिस लाइन गुमला स्थित परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में एसपी, एसडीपीओ, सार्जेंट मेजर समेत अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया…
इस मौके पर सभी पुलिस पदाधिकारियों ने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को पुलिस केंद्र स्थित बने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान देश के लिये शहादत दी उनके गौरवपूर्ण साहस का वर्णन किया गया। साथ हज शहीदों की याद में मौन धारण किया गया व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
सरायकेला : शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
सरायकेला । सरायकेला पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया। कर्तव्य के दौरान पिछले एक साल में देश में शहीद हुए कुल 292 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
सशस्त्र जिला बल के जवानों ने सलामी शस्त्र व शोक शस्त्र के पश्चात दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। इस क्रम में सरायकेला जिले में शहीद हुए पांच पुलिसकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी गई। स्मरण दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी कार्तिक एस ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने आम लोगों की सुरक्षा व कर्तव्य के दौरान शहीद होकर सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे जांबाज शहीद पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को आज के दिन नमन है। ऐसे वीर सपूतों के लिए देश व झारखंड पुलिस को गर्व है। एसपी ने कहा कि हमें खुद को सुरक्षित रखते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरे ईमानदारी के साथ सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना है। एसपी ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।