गुमला: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन सह प्रशिक्षण का आयोजन

Joharlive Team
गुमला: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखण्ड रांची के निर्देश पर जिला मुख्यालय, अनुमण्डल, प्रखण्ड व मतदान केन्द्र स्तर पर ईवीएम व वीवीपैट के प्रदर्शन किया जा रहा है। इस निमित नगर परिषद गुमला क्षेत्र के अंतर्गत कॉन्वेंट बालिका प्लस टू विद्यालय एवं खड़ियापाड़ा चान्दनी चैक स्थित आंगनबाड़ी भवन सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों रायडीह, चैनपुर, भरनो, जारी के तमाम आंगनबाड़ी भवन व विद्यालयों में ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
मौके पर ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदान की प्रक्रिया के संबंध में आम जनता को विस्तृत जानकारियां दी गई। प्रशिक्षकों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को ईवीएम मशीन लगाकर इसका उपयोग के विषय में विशेष जानकारियां प्रदान की गई।
कॉन्वेंट बालिका प्लस टू विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके नये युवा मतदाता मतदान अवश्य करें। साथ ही मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवायें, ताकि मतदान के दिन वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहें। प्रशिक्षकों ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव, 2019 को देखते हुए स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि शत प्रतिशत मतदान करने हेतु सभी को प्रेरित भी किया जा सके। साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार छूटे हुए योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को लेकर आगामी 19 व 20 अक्टूबर को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाने की बात से मतदाताओं को अवगत कराया गया।
इसके अलावा प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल लोगों को मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं से संबंधित जानकारियों को लोगों के साथ साझा किया गया।
विदित हो कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखण्ड रांची के निर्देश पर जिला मुख्यालय, अनुमण्डल, प्रखण्ड व मतदान केन्द्र स्तर पर ईवीएम व वीवीपैट के प्रदर्शन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है। उपायुक्त ने 67-सिसई विधानसभा क्षेत्र के सिसई, भरनो, बसिया, कामडारा प्रखण्ड, 68-गुमला विधानसभा क्षेत्र के डुमरी, जारी, चैनपुर, रायडीह, गुमला प्रखण्ड व नगर परिषद, 69-विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुर व घाघरा प्रखण्ड के प्रखण्ड मुख्यालय से सभी पंचायत भवन प्रखण्ड मुख्यालय में अवस्थित पंचायत भवनों में ईवीएम/वीवीपैट के प्रदर्शन के लिए संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव, प्रशिक्षित कर्मी की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही प्रखण्ड मुख्यालय में अवस्थित प्ला 2 विद्यालय, काॅलेज, हाट-बाजार, प्रखण्ड मुख्यालय से चिन्हित हाट-बाजार में प्रदर्शन हेतु संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं बीपीआरओ की प्रतिनियुक्ति की है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने इस निमित प्रखण्ड मुख्यालय से पंचायत भवन तक सुरक्षित परिवहन एवं प्रदर्शनी हेतु संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, बीएलओ के नाम से प्रतिनियुक्त कर उन्हें ईवीएम/वीवीपैट के प्रचार-प्रसार/प्रदर्शनी के लिए जिम्मेवारी सौंपी है। उपायुक्त द्वारा प्रदर्शनी लगाकर मतदान प्रक्रिया में ईवीएम/वीवीपैट के उपयोग हेतु 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रूट चार्ट का निर्धारण किया गया है। इसके अलावे उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र के प्लस टू विद्यालय, काॅलेज, हाट-बाजार में ईवीएम/वीवीपैट के प्रदर्शनी के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गुमला की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

9 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

10 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

12 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

12 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

12 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

13 hours ago

This website uses cookies.