Joharlive Team
गुमला। जिले के बसिया प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रखंड के लुंगटु पतराटोली निवासी पतरस लकड़ा और गुरुचरण बड़ाईक के घर को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया। वहीं हेनरी तिर्की के खेत मे लगी गेंहू ओर आलू की फसल को बर्बाद कर दिया। हाथी आने की खबर मिलते ही वनपाल एन्टोनी लकड़ा बनरक्षी सुनील राम, नवल किशोर व भीखराम उरांव के साथ घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को हाथी से बचाव का उपाय बताया। पीड़ित लोगों ने उनके समक्ष हुई क्षति का मुआवजा देने की मांग की। इस पर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।