Joharlive Team
गुमला: सर्वोच्च न्यायालय के राज्य के सभी पेट्रोल पम्पों पर अनिवार्य रूप से पीयूसी सेंटर स्थापित करने के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी गुमला मोनिका रानी टुटी ने बैठक का आयोजन कर जिला के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ इस निमित आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिला सूचना भवन सभागार में आयोजित बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को पेट्रोल पम्पों पर पीयूसी सेंटर की स्थापना संबंधी प्रगति कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में परिवहन पदाधिकारी ने जिन पेट्रोल पम्पों पर पीयूसी सेंटर के स्थापना हेतु कार्रवाई नहीं की जा रही है उनके अनुज्ञप्ति को रद्द करने एवं नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाने की बात कही। इस पर पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा 15 नवम्बर 2019 तक पीयूसी सेंटर स्थापित करने की बात कही।
बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावे सड़क सुरक्षा के आईटी मैनेजर गौतम कुमार, विभिन्न पेट्रोल पम्पों के संचालक व अन्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।