Joharlive Team

गुमला : 11 से 17 जनवरी 2020 तक पूरे राज्य में मनाये जाने वाला 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उपायुक्त गुमला शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधावार को बैठक का आयोजन न्यू आईटीडीए भवन स्थित उपायुक्त के सभागार में किया गया। आगामी 11 जनवरी 2020 दिन शनिवार को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के प्रचार-प्रसार वाहन (एलईडी वैन) को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। जिसमें 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह से संबंधित वीडियो क्लिप का सार्वजनिक स्थलों पर प्रसारण किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त ने 11 से 17 जनवरी 2020 तक कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल एवं कार्यपालक अभियंता राज पथ प्रमंडल गुमला के द्वारा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में बचाव हेतु विभिन्न उपाय यथा- रम्बल स्ट्रिप, साइनेज, सड़कों पर बने गड्ढों को भरना, गति नियंत्रक संकेतक लगाना, सड़कों के किनारे के जंगल-झाड़ को साफ करना एवं संयुक्त रूप से ब्लैकस्पॉट प्लेस का निरिक्षण कर लघुकालीन उपाय करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायक्त ने 11 से 17 जनवरी 2020 तक सभी ट्रेड लाइसेंसधारी (पेट्रोल पम्प एवं शौरूम मालिकों बस एसोसिएशनध्लायन्स क्लबध्रोटरी क्लब) को पेट्रोल पम्प पर नो हेल्मेट-नो फ्यूल कैम्पेन चलाने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा संबंधी आम लोगों को आवश्यक जानकारी देने एवं हेल्मेट पहनकर मोटरसाईकिल स्कूटी रैली निकालने का निर्देश दिया तथा बिना हेल्मेट के पेट्रोल डीजल भरवाने आने पर पेट्रोल डीजल पम्प से पेट्रोल नहीं देने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने पुलिस विभाग एवं परिवहन कार्यालय गुमला को निर्देश दिया कि 11 से 17 जनवरी 2020 तक निरीक्षण पदाधिकारी के द्वारा नियम की अवहेलना करने वाले को वाहन चालकों के बीच फूल वितरण तथा सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने हेल्मेट एवं सीट बेल्ट पहनने हेतु कैंपेन चलाने, ओवरलोडिंग ओवरस्पीडिंग ड्रिंक एण्ड ड्राइव निषेध हेतु सघन जाच चलाने एवं व्यवसायिक वाहनों में स्पीड लिमिट स्टिकर्स इमरजेंसी नंबर लगाने का अभियान चलाने की भी बात कही।
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक गुमला द्वारा 11 से 17 जनवरी 2020 तक बच्चों को सड़क सुरक्षा की आवश्यक जानकारी देने हेतु विद्यालयों में अभियान चलाया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा की जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु निबंध स्लोगन चित्रकारी वाद-विवाद भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन एवं दिनांक 17 जनवरी 2020 को प्रभात फेरी निकालकर सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गुमला द्वारा गुड समैरिटन गाइडलाईन तथा हिट एण्ड रन संबंधी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्लैक्स लगाया जाए। इसके अलावे नेत्र चिकित्सीय जाच का आयोजन शिविर के माध्यम से किया जाए।
बैठक में उपायुक्त ने जनसम्पर्क कार्यालय को निर्देश दिया कि 11 से 17 जनवरी 2020 तक एलईडी वैन के द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो क्लिप का सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार-प्रसार कराएं। इसके अलावा उपायुक्त ने उत्पाद विभाग को निर्देश दिया कि 11 से 17 जनवरी 2020 तक उनके द्वारा सड़क किनारे अवस्थित लाईन होटलों का औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से बिक्री एवं सेवन किए जाने वाले शराब पर रोक लगाया जाए। साथ ही विभिन्न स्थलों पर मद्य मान निषेध का वॉल पेंटिंग कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त सहित प्रभारी पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता उच्च पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता राजकीय पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता आरईओ, कार्यपालक पदाधिकारी लगर पालिका, मैनेजर पीआईयू, तकनीकी सहायक पीआईयू, आईटी असिसटेंट पीआईयू, प्रारूपक पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल, सभी ट्रेड लाइसेंसधारी (पेट्रोल पम्प मालिक, शोरूम के मालिक) व अन्य उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version