गुमला: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) झारखंड की रांची से टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वतखोरी के आरोपी जिला शिक्षा पदाधिकारी गुमला (डीईओ) सुनील शेखर कुजूर व कम्प्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को हुई कार्रवाई में शिक्षा विभाग के डीईओ व कंप्यूटर ऑपरेटर के गिरफ्तारी की खबर जैसे ही बाहर आई, वैसे ही शिक्षा माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया.

हालांकि एसीबी की टीम ने घटना की बाबत कोई प्रेस ब्रीफिंग नहीं की है. ट्रैप के तुरंत बाद एसीबी की टीम आरोपी अधिकारी व कर्मी को पहले डीईओ के आवास ले गई. फिर वहां से जरूरी कागजात बरामद कर दोनों को साथ लेकर रांची चली गई है. इस बाबत जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक माघी विद्यालय, सिसई से जुड़े मामले में अधिकारियों की ओर से तीन लाख रुपए की डिमांड हुई थी. पहली किस्त के तौर पर एक लाख रुपए लेते हुए इस मामले में यह ट्रैप की घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: एक साल में ईडी के 101 छापे, 157 करोड़ की संपत्ति जब्त और 15 लोग जेल में

Share.
Exit mobile version