Joharlive Team
गुमला: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तकरीबन 1 माह पूर्व सीमेंट भरे एक ट्रक लूट कांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लूटा गया ट्रक, 120 बोरी सीमेंट, 6 मोबाइल और एक नकली पिस्तौल बरामद की है। इसके साथ ही लूट कांड को अंजाम देने वाले सात अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी लोहरदगा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें मोतबिल अंसारी, सालिक अंसारी, फैजल अंसारी, इमदाद अंसारी ,अफताब अंसारी, रिजवान अंसारी और रौनक इकबाल शामिल हैं।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की उम्र 19 वर्ष से लेकर 40 वर्ष है. इस मामले को लेकर जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दन ने अपने कार्यालय परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि 20 नवंबर को जिले के रायडी थाना क्षेत्र के लोग डोभी के पास अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर अशोक लीलैंड कंपनी का एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH02 AW 8656 है उसे लूट लिया था।
उस समय ट्रक में 620 बोरी सीमेंट लदी हुईं थीं. अपराधी ट्रक लूटकांड को अंजाम देने के बाद उसे लोहरदगा जिले के बक्से दीपा ले गए थे और फिर वहां से ट्रक चालक को लातेहार जिले में ले जाकर छोड़ दिया था।
इसके बाद चालक ने लातेहार जिले के चंदवा थाने में जाकर घटना की सूचना दी फिर पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए गुमला जिला के रायडीह थाने में मामला दर्ज किया था।
मामला दर्ज होने के बाद चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की गई थी। पुलिस लूटकांड का अनुसंधान कर रही थी, इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि लूटा गया ट्रक लोहरदगा जिले के बक्शीदीपा में देखा गया है।
प्राप्त सूचना पर पुलिस ने तत्काल कदम उठाया और फिर बताए गए स्थान पर पुलिस की टीम पहुंची और लूटे गए ट्रक को बरामद किया। एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 7 अपराधियों को भी गिरफ्तार की है। इसके साथ ही पुलिस ने छह मोबाइल भी बरामद किया है और 120 बोरी सीमेंट की बरामद की।