Joharlive Team
- उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
गुमला। होली पर्व के मद्देनजर गुमला जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आज सूचना भवन के सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में उपायुक्त ने जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए आपसी सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए पूर्ण शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु संयुक्त जिलादेश जारी कर प्रमुख स्थलों पर मजिस्ट्रेट व पर्याप्त मात्रा में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा खास कर होली के अवसर पर असामाजिक तत्वों व गुण्डा प्रवृति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उपायुक्त ने बताया त्योहार के दौरान शराब की मनाही होगी। होली के अवसर पर प्रमुख स्थलों में सीसीटीवी के माध्यम से विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर 09 मार्च को होलिका दहन के अवसर पर होलिका दहन हेतु निर्धारित स्थानों पर विधि व्यवस्था का निरीक्षण करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया। साथ ही उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को होली के अवसर पर पीसीआर वैन को गश्ती का रूट निर्धारित करने का निर्देश दिया तथा समय-समय पर पीसीआर वैन द्वारा निर्धारित रूट पर गश्ती लगाने का भी निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को त्योहार के मद्देनजर शहरी क्षेत्र के सभी गलियों के स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने के साथ ही सभी चैक-चैराहों पर विशेष साफ-सफाई कराने का निदेश दिया। उन्होंने जिन स्थानों में पानी की समस्या है वहाँ पानी के टैंकर की पर्याप्त व्यवस्था होली के एक दिन पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलावासियों से अनावश्यक पानी की बबार्दी न करने की अपील की। उपायुक्त ने किसी प्रकार की अनहोनी की स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाएं हेतु स्वास्थ्य विभाग को चैकन्ने रहने का निर्देश दिया ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाएं बाधित न हो।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिला में अवस्थित सभी शराब की दुकानें 10 मार्च को बंद रहेगी। उन्होंने सभी गश्ती दण्डाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुली न रहें इसपर विशेष ध्यान देंगे।
बैठक में उपायुक्त ने होली के अवसर पर जिले में ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के मद्देनजर डीजे द्वारा अश्लील गानों को न बजाए जाने, धार्मिक स्थानों, अस्पताल के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल न करने का सख्त निर्देश दिया। इस संबंध में उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने की समयावधि प्रात: 06 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक निर्धारित है। उपरोक्त समयावधि के उपरान्त ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण हेतु साइलेंस जोन बनाने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने होली के अवसर पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि फेक न्यूज तथा किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई अफवाह फैलाए जाने पर उसका तत्काल तथा प्रभावकारी तरीके से दमन किया जाए तथा जन साधारण को वास्तविकता से अविलम्ब अवगत कराया जाए।
बैठक में उपायुक्त ने शांति समिति के सदस्यों से सहयोग की बात करते हुए होली शांतिपूर्ण व व्यवस्थित, मर्यादित ढंग से मनाने की अपील की। इस संबंध में उन्होंने कहा होली के दिन किसी को बेवजह परेशान न करें, लोगों की अस्वेच्छा से उन्हें जबरन रंग-अबीर न लगाएं, साथ ही अन्य धर्म की भावना को ठेस न पहुँचाएं।
बैठक में उपायुक्त शशि रंजन, नगर परिषद अध्यक्ष दीपनारायण उराँव, सिविल सर्जन विजया भेंगरा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव, सदर पुलिस उपाधीक्षक प्राण रंजन, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सुषमा नीलम सोरेंग, जिला परिवहन पदाधिकारी मोनिका रानी टूटी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, नगर परिषद अपाध्यक्ष कलीम अख्तर, कार्यपालक पदाधिकारी नगगर परिषद हातिम ताई, उत्पाद अधीक्षक रंजन कुमार, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी संध्या मुंडु, अंचलाधिकारी कुशलमय केनेथ मुंडु, थाना प्रभारी, सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारी सहित शांति समिति के सदस्य व अन्य उपस्थित थे।